सीडी/डीवीडी रिकवरी टूल हुआ अब और भी बेहतर




सीडी डीवीडी रिकवरी के लिए सबसे बेहतर टूल Iso Buster अब और भी उन्नत नए संस्करण IsoBuster 3.0 के रूप उपलब्ध है ।


इस टूल से आप लगभग किसी भी ऑप्टिकल डिस्क CD, DVD, Blu Ray से डाटा रिकवर तो कर ही सकते हैं साथ ही उपयोग ना किये जा सकने वाले Hard Drives, USB flash / thumb sticks, compact media cards, MMC media cards, SD, Micro SD से भी डाटा प्राप्त करने की सुविधा है ।

वैसे सीडी डीवीडी के अलावा अन्य मीडिया में ये उतना उपयोगी नहीं है क्यूंकि पेन ड्राइव जैसे टूल खराब होने पर कंप्यूटर से जुड़ने में ही असमर्थ हो जाते हैं फिर भी करप्ट हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव को बिना फॉर्मेट किये डाटा निकालने में इसकी मदद ली जा सकती है ।

इसका उपयोग भी बहुत आसान है अपने कंप्यूटर में सीडी डीवीडी लगाकर इस टूल को शुरू कीजिये फिर सी प्रोग्राम में सीडी डी वी डी को सेलेक्ट कीजिये फिर जिस फाइल फोल्डर को अपने कंप्यूटर पर कॉपी करना हो उसे सेलेक्ट कर राईट क्लिक कीजिये extract कीजिये और दूसरी जगह आप रखना चाहें वहां सेव कर लीजिये ।

इस टूल का एक अहम् उपयोग ये है की आप इसकी मदद से प्रोटेक्टेड सीडी/डीवीडी का डाटा भी निकालसकते हैं 


सिर्फ 3.72 एमबी आकार का उपयोगी औजार, ये टूल पूरी तरह मुफ्त नहीं है इसलिए जब इसका उपयोग ना हो इसे अनइंस्टाल कर दें ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है । 




  
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment