आपकी फोटो एडिटिंग की जरूरतें बहुत ज्यादा ना हो तो फोटोशॉप जैसे भारी भरकम सॉफ्टवेयर की बजाये आप इस छोटे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये छोटा है तेज है पर इसमें सभी सामान्य टूल तो हैं है कुछ ऐसी सुविधाएँ भी है जो महंगे फोटो एडिटर्स में भी नहीं है ।
इसकी सबसे बड़ी खूबी तो इसका छोटा आकार है ये सिर्फ 4.4 एमबी का है और आपके कंप्यूटर पर कम से कम रैम का उपयोग करता है । छोटा होने की वजह से बहुत तेजी से शुरू होता है और काम भी तेजी से करता है अब वो आपका लैपटॉप हो या कम रैम वाला कंप्यूटर सभी में ये बहुत तेज है ।
इसमें क्लिप आर्ट और फ्रेम भी है आप ऑनलाइन भी और ज्यादा क्लिप आर्ट या फ्रेम इसमें जोड़ सकते हैं ।
साथ ही इसमें आप Brush Pen, Layer, Text Effects, marquee, lasso, magic wand tool Selection के साथpainting, mosaic, pencil sketch, soft edge, splash, emboss जैसे 50 से भी ज्यादा इफेक्ट अपनी तस्वीरों पर लगा पायेंगे । red-eye removal, glow, sepiaजैसे विकल्प भी है इस औजार में ।
इसे उपयोग करना आसान है और ये पूरी तरह मुफ्त भी है ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
0 comments:
Post a Comment