अब आप हर जगह तो फोटोशॉप साथ ले जा नहीं सकते पर अगर आपको इंटरनेट मिल जाए तो फोटो एडिटिंग के लिए आपको फोटोशॉप की कमी शायद ना खालें क्यूंकि अगर आपकी एडिटिंग की जरूरतें ज्यादा विशेष ना हों तो कुछ ऑनलाइन टूल्स हैं जो आपको ऑनलाइन फोटो एडिट करने की सुविधा देते हैं ।
ऐसा ही एक उपाय है pixlr यहाँ पर आप अपनी एडिटिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसकी बनावट और टूल्स आपको फोटोशॉप की याद जरुर दिलाएंगे, और ज्यादातर टूल काम भी वैसा ही करते हैं जैसा आप फोटोशॉप में करते हैं ।
इसमें एडिटिंग के लिए आप अपने कंप्यूटर से फोटो का चुनाव कर सकते हैं या किसी फोटो का वेब एड्रेस चुनकर भी उसे एडिट कर सकते हैं । एडिट किये फोटो को सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं ।
इमसे Sign Up करके आप और भी कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं । इसकी एक और खूबी है की ये अंग्रेजी के आलावा भी कई भाषाओँ में उपलब्ध है ।
इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
0 comments:
Post a Comment